hellobikaner.com

Share

www.hellobikaner.com, हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, खबर सर्किल, बीकानेर।  आज की सुबह बीकानेर के लिए बेहद दुखद खबर लेकर आई, बहु प्रतिभा के धनी मधुसुदन हर्ष उर्फ़ बंटी (बेबी भुआ) के निधन का जैसे ही समाचार मिला पूरे शहर ने शोक की लहर सी छा गई। अभिनय, नाटक में रूचि रखने वाला मधुसुदन एक बेहतरीन कलाकार था। हमेशा सबको हँसाने वाला आखिर सबको रुला गया, शहर ने खोया एक और हीरा …

अधिकांश लोग मधुसुदन हर्ष उर्फ़ बंटी (बेबी भुआ) को हास्य कलाकार के रूप में जानते थे। बजाज फाइनेंस कंपनी में जब मधुसुदन ने काम किया तब कई मुकाम हासिल किये। मधुसुदन का जन्म बीकानेर के पुष्करणा समाज की हर्ष जाति में हुआ। बीकानेर शहर के अन्दुरुनी क्षेत्र मरुनायक चौक में रहने वाले मधुसुदन के सपने आम इन्सान से कही अलग थे।

बीकानेर की तंग गलियों में रहने वाला एक युवक ऑस्कर अवार्ड जीतकर बीकानेर के पाटों पर लाकर रखने का ख्वाब रखता था। उसकी मधुर मुस्कान, सरल स्वाभाव और हास्य अदायगी के तो सभी दीवाने थे। बड़े बड़े अभिनेताओं के फिल्मी डायलॉग मधुसुदन की आम बातचीत का हिस्सा बन जाया करते थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hello Bikaner (@hellobikaner)

 

बेबी भुआ जैसे करेक्टर में मधुसुदन ने शहर की महिलाओं के बीच होने वाली आम बातचीत से कॉमेडी पैदा की और उसको अपने अंदाज में वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर आने से पहले अपने हुनर को पाटों और चौक में अपने प्रसंसकों के मध्य प्रस्तुत कर उस कंटेंट का टेस्ट भी लिया करता था। अगर कंटेंट की डिमांड बढ़ जाती तब उसको वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया करता था और वीडियो हिट हो जाता।

मधुसुदन बीकानेर में होने वाली राम लीला में भी भाग लिया करता था और उसमें जो भी रोल मिलता उसके लिए कड़ी मेहनत करके निभाया करता था। अपने उम्र के नवयुवकों में सबसे लोकप्रिय मधुसुदन जहाँ जाता 20-25 लोग उसके आस पास एकत्रित हो जाते और उससे कुछ न कुछ सुनाने की डिमांड करते।

अपनी ही दुनिया में जीने वाले मधुसुदन से जो भी एक बार मिलाता उसका हो जाता, मधुसुदन बीकानेर का उभरता कलाकार था। मधुसुदन की लोकप्रियता राजस्थान सहित देश के कई अन्य राज्यों तक थी, जिसमें कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसी मेट्रो सिटी में भी बेबी भुआ के नाम से जाना जाता था।

मधुसुदन हर्ष उर्फ़ बंटी (बेबी भुआ) के निधन के समाचार मिलने के बाद पुष्करणा समाज में शोक छा गया। मधुसुदन के साथ काम करने वालों से लेकर उसके चाहने वालें उसकी अंतिम यात्रा में आज शामिल हुए किसी को विश्वास नहीं हो रहा था की  मधुसुदन हर्ष उर्फ़ बंटी अब हमारे बीच नहीं रहा। शहर के कई गणमान्य हस्तियों ने शहर के गवरा देवी शमशान भूमि पर शहर के इस लाल को नम आखों से विदाई दी।

जब जब बीकानेर में हास्य कलाकारों नाम लिया जायेगा उस नाम में एक अमर नाम मधुसुदन हर्ष उर्फ़ बंटी (बेबी भुआ) का हमेशा लिया जायेगा। हैलो बीकानेर की पूरी टीम भगवान से यह प्रार्थना करती है की  पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों मे स्थान दें और इस विकट परिस्तिथि में उनके परिजनों मित्रों और प्रशंसकों को इस असीम दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति…

 

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page