
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले के नोखा तहसील से युवक के अपहरण करने का मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक सोशल मीडिया के लिए रील बना रहा था की कैम्पर गाड़ी में आये बदमाश युवक को गाड़ी में डालकर ले गए।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक को 35 किलोमीटर दूर लेजाकर छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। जिस गाड़ी में युवक का अपहरण करके ले गए थे उस गाड़ी का रंग काला बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरपुरा निवासी धीरज अपने मित्रों के साथ नोखा के जैन चौक में सोशल मीडिया के लिए रील शूट करने आया था। जैसे ही धीरज ने रील बनाना शुरू किया काले रंग की कैम्पर गाड़ी वहां आई और रुक गई, गाडी में बैठे लोगों ने गाडी का आधा कांच निचे किया और धीरज से बात की, जब धीरज गाडी बैठे अज्ञात लोगों ने धीरज को गाड़ी के अन्दर खींचने की कोशिश की।
बताया जा रहा है की धीरज ने भागने की प्रयास किया लेकिन पांच अज्ञात लोग गाड़ी से उतर कर धीरज को जबरन गाडी में डाल लिया और वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
नोखा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आस पास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान धीरज को किडनैपर्स 35 किलोमीटर दूर ढिंगसरी के पास छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।