Share

बीकानेर। पुष्करणा सावा के मद्देनजर शहर के अंदरुनी क्षेत्र के हृदयस्थल मोहता चौक से निकलने वाले पहले दूल्हे को कर्ण ऊं ग्रुप गैस कनेक्शन फ्री देगा। ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन कैपसा पुष्करणा ने बताया कि गैस कनेक्शन फ्री देने के लिए 10 दिनों के अंदर फार्म भरकर फोरमल्टी पूर्ण करते हुए जमा करानी आवश्यक होगी। मोहता चौक से निकलने वाला पहला दूल्हा दस दिनों के भीतर आवेदन कर सकेगा और उसे गैस कनेक्शन, चूल्हा, दो सिलेण्डर, पाईप व लाईटर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में शहर के जाने-माने समाजसेवी शंकरलाल हर्ष की मौजूदगी में एक पोस्टर का लोकार्पण भी शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर खूंटा महाराज, घनश्याम लखाणी, श्रीनारायण आचार्य, शुभम व्यास सहित अनेक मौजूद थे। कैपसा पुष्करणा ने यह भी बताया कि साथ ही साथ दूल्हे के साथ आने वाले उसके बहनोई [अणदोरा] को 500 रुपए नकद व एक चांदी का सिक्का भी हाथों-हाथ प्रदान किया जाएगा। कैपसा ने बताया कि प्रति दो वर्षों में आने वाला पुष्करणा समाज के ओलम्पिक विवाह में सैकड़ों मंडप सजते हैं और सैकड़ों शादियां होती है साथ ही साथ उच्च लगन, मुहूर्त में जब विष्णु रुप में दूल्हा अपनी बारात लेकर वधू पक्ष के यहां जाता है तो एक विशेष अनुभूति होती है इसीलिए कर्ण ऊं ग्रुप बीकानेर शहर के ह्दयस्थल मोहता चौक से निकलने वाला पहला विष्णु रुपी दूल्हा को अभिनन्दन-सम्मान स्वरुप गैस कनेक्शन फ्री दे रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page