– शाकद्वीपीय गणगौर समिति की ओर से आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियां
हैलो बीकानेर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला गणगौर समिति की ओर से मंगलवार को गणगौर महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह भुजिया बाजार स्थित रिगतमल भैरव मंदिर से गवरजा की सवारी से हुई। शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए यह सवारी शिवशक्ति भवन पहुंची। गवरजा का जगह-जगह पूजन-अभिनंदन किया गया। शाम को आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गणगौर प्रतियोगिता हुई। शिवशक्ति भवन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पूव महापौर भवानीशंकर शर्मा ने की। मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा विशिष्ट अतिथि महापौर नारायण चौपड़ा और बीएसएफ की असिस्टेंट कमांडेंट तनुश्री पारीक ने शिरकत की। गणगौर प्रतियोगिता के निर्णायक इंग्लिश गुरु किशोरसिंह राजपुरोहित व उर्दू रचनाकार श्रीमती सीमा भाटी थीं। प्रतियोगिता में 11 युवतियों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में कृतिका शर्मा विजेता रहीं। दूसरे स्थान पर गंगा शर्मा तथा तीसरे स्थान पर सोनू शर्मा रहीं।