hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जैन यूथ क्लब की ओर से 19 से 22 दिसंबर तक जैन कॉलेज के मैदान में लगाए जाने वाले वर्धमान ट्रेड फेयर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।समाज के इस ट्रेड फेयर में छोटे से बड़े सभी प्रकार के व्यवसाई अपने अपने व्यपार का प्रदर्शन के साथ साथ विक्रय का भी लाभ लेंगे। करीब 216 स्टॉल इस ट्रेड फेयर में लगेगी जिसमें से अब तक लगभग 157 से अधिक स्टॉल बुक हो चुकी है।

 

क्लब के कार्यकारिणी सदस्य मनोज खजांची ने बताया कि जैन यूथ क्लब के बैनर तले लगने वाले चौथे वर्धमान ट्रेड फेयर जो भी व्यवसायी 30 नवबंर तक अपनी स्टॉल बुक करते है तो उसको ट्रेड फेयर में विशेष छूट का प्रावधान है व समाज के छोटे व्यपारी व महिलाएं जो घर से छोटे छोटे व्यपार करते है। उनके व्यपार को और विकसित करने के लिए के लिए ट्रेड फेयर में विशेष सुविधाएं दी गई है इस ट्रेड फेयर में 216 स्टालें लगाई जाएंगी। इन स्टॉलों की बुकिंग के लिये व्यपारी रांगड़ी चौक स्थित मंगलम व कुशल हार्डवेयर मेन बाजार गंगाशहर में सम्पर्क कर सकते है।

 

वर्धमान ट्रेड फेयर के चतुर्थ आयोजन में नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश, प्रदेश और स्थानीय नामी औद्योगिक इकाईयोंं के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, ज्वेलरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, होजयरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं,सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री,आईटी सेक्टर से सामान,हैडीक्राफ्ट,गिफ्ट आइटम सहित कई तरह की स्टॉलें लगेगी।

 

इसके साथ ही फूडजोन में बीकानेर प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ चाइनीज, दक्षिण भारतीय और देश के अनेक शहरों नामी व्यजनों की स्टॉलें लगेगी। क्लब के सदस्य दर्शन सोनावत ने बताया कि इस ट्रेड फेयर को सफल बनाने में क्लब के सदस्यों ,संरक्षक के साथ साथ जैन समाज की अन्य संस्थाओं व समाज के लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page