चूरू.स्काउट गाइड संघ द्वारा गाइड जंबूरी में होने वाली राष्ट्रीय स्काउट कार्यकम के लिए रवाना करते सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी निंबली ब्राह्मणान रोहट पाली में आयोजित होने वाली 18 वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने वाले स्थानीय स्काउट गाइड संघ को स्थानीय विधायक मनोज मेघवाल, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, पार्षद इदरीस गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, सीबीईओ कुलदीप व्यास, सरोज पुनिया वीर, नोपाराम मंडा,कुंदन खिलेरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

 

विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट तथा गाइड शिप जीवन को अनुशासित दिशा देती है, जिससे स्वयं को व्यक्ति साध सकता है, सरपंच सविता राठी ने कहा कि बड़े सपनो को सत्यापित करने का मार्ग स्काउट तथा गाइड प्रशिक्षण ही प्रशस्त कर सकता है, जिले से 268 छात्र छात्राएं इसमें भाग ले रहे है, स्थानीय संघ में कंदोई बालिका से सरोज नरनोलिया गाइडर के निर्देशन में 9 छात्रायें, झंवर बालिका से कुसुम शर्मा गाइडर के निर्देशन में 9 छात्राये, रा उ मा विद्यालय गुड़ावडी से राजेंद्र ढाका स्काउटर के निर्देशन में 9 छात्र जंबूरी में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

 

 

 

ज्ञात रहे राजस्थान में हो रही जंबूरी में 35 हजार छात्र तथा छात्राये भाग ले रहे है, जंबूरी के समापन पर राजस्थान सरकार द्वारा दो दिवसीय युवा महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा,इस जंबूरी में विश्व के कई अन्य देश भी भाग ले रहे है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page