
MLA Sumit Godara
बीकानेर hellobikaner.in लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के रुणिया बड़ा बास से गोदारो की ढाणी ,कतरियासर मार्ग 3 किमी 90 लाख की लागत से स्वीकृत हो गई हैं।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया की कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट से मिलकर उन्होंने इस सड़क की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी करवा दिए है ।जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होगा।
विधायक सुमित गोदारा ने बताया की कतरियासर जसनाथ जी की तपोभूमि है इससे इस सड़क की महत्ता और बढ़ जाती है । इस सड़क का प्रस्ताव विधायक सुमित गोदारा द्वारा बीकानेर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा पहले भिजवाया हुआ था , जिससे यह सड़क स्वीकृत हो गई तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा । इस सड़क की भी काफी लंबे समय से मांग थी और यह महत्वपूर्ण सड़क है।
विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि इसके अलावा रामसर से मूंडसर 3 किमी सड़क प्रक्रिया में है उसकी भी जल्द ही स्वीकृति मिलने वाली है। हाल ही में विधायक सुमित गोदारा ने शेरेरा से गुसाईसर संपर्क सड़क 6.50 किमी 1 करोड़ 86 लाख की लागत से सड़क का लोकार्पण किया था।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि यह सभी सड़कें बन जाने से आपस में गांवो का सीधा जुड़ाव हो जाएगा तथा आवागमन में राहत प्रदान होगी ।