Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास कुल एक करोड़ 13 हजार रुपए मूल्य की परिसंपत्ति है जिसमें से डेढ लाख रुपए की राशि नकद हैं।
श्री मोदी की ओर से एक सरकारी वेबसाइट पर डाली गयी जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2017 तक उनकी कुल संपत्ति का मूल्य एक करोड़ तेरह हजार 403 रुपए था जिनमें से डेढ़ लाख रुपए की राशि नकद है । इसके पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 89 हजार 700 रूपए थी।
वेबसाइट पर श्री मोदी के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली की कुल संपत्ति 67.62 करोड़ रूपए, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की 5.33 करोड़ रुपए और मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की 1.55 करोड़ रुपए है।
यहां यह गौर करने लायक है कि वित्त मंत्री की कुल संपत्ति वित्त वर्ष 2015-16 में जहां 60.99 करोड़ रुपए थी वही वित्त वर्ष 2016-17 में बढ़कर 67.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी। इसमें से 64 लाख रुपए विभिन्न बैंक खातों में जमा है जबकि एक करोड़ 29 लाख रुपए मूल्य के जेवरात हैं।
मोदी सरकार ने शासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्रियों तथा उनके निकटतम पारिवारिक सदस्यों के बारे में 31 अगस्त तक संपत्ति का खुलासा करना अनिवार्य बनाया था लेकिन 76 मंत्रियों में से केवल 15 ने ही अभी तक अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है। जिन मंत्रियों ने इस समय सीमा का अनुपालन नहीं किया उनमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह,प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद,कोयला मंत्री पीयूष गोयल,सूचना प्रसारण और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी तथा महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी प्रमुख हैं। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page