Share

इक्कीस एकेडमी में मनाई लोहड़ी
………………………………..

लोहड़ी – लोहड़ी लकड़ी, जीवै तेरी बकरी

लूनकरणसर,। लोहड़ी व मकर सक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को लूनकरणसर के गोपल्याण में स्थित इक्कीस गर्ल्स कॉलेज और इक्कीस एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने खुशियों के कई रंग बिखेरे इस अवसर पर बच्चे संगीत पर थिरके मिठाई खाई और खुशियां मनाई। कार्यक्रम का आगाज करते हुए संस्थान के सचिव डॉ हरिमोहन सारस्वत ने कहा कि त्योहार हमारी एक रस जिंदगी को रंगीन बना देते हैं। उन्होंने उत्सव के माध्यम से सामाजिक समरसता फैलाने को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए संस्था प्रधान राजूराम बिजारणियां ने कहा कि त्योहारो के साथ हमारी सनातन परंपरा जुड़ी हुई है इन परंपराओं का संरक्षण करके हम समाज में मानवीय मूल्यों को समृद्ध बना सकते हैं। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी को सामाजिक पर्वों के माध्यम से अपने समुदाय से जुड़ने का अवसर मिलता है । इस अवसर पर संस्थान के कृष्ण कुमार गोदारा, जय श्री सारस्वत, स्वाति शर्मा, दीपिका, अनिल कुमार और पूजा ने अपनी देख-रेख में विद्यार्थियों से विभिन्न गतिविधियां भी सम्पन्न करवाई। इससे पूर्व अलाव जलाकर विद्यार्थियों ने प्रसाद के रूप में आहुति समर्पित की।

16106549_1048572338605928_784728890_o

About The Author

Share

You cannot copy content of this page