हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में सोमवार को लोहड़ी का पर्व मनाया गया । इस विशेष अवसर पर दसवीं कक्षा द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया दसवीं कक्षा के छात्रों ने लोहड़ी के पर्व की विशेषता के बारे मे बताया तथा लोहड़ी से जुड़े कुछ तथ्यों को भी सांझा किया ।
शाला प्रांगण को लोहड़ी के पर्व के अनुकूल सजाया गया व अलाव के चारो और छात्राओं द्वारा रंगोली से सजाया गया । फिर सैनुका हर्ष , अनुराग हर्ष , अमिताभ हर्ष , रेखा हर्ष व उप प्रधानाचार्या साक्षी बजाज द्वारा अलाव को प्रज्वलित कर सभी बच्चो के साथ अलाव की परिक्रमा करी व सभी ने अपनी मनोकामनाएं मांगी ।
अंतिम में छात्रों द्वारा लोहड़ी के समक्ष पारंपरिक पंजाबी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई । प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाएं जाने वाले लोहड़ी पर्व पर शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर लोहड़ी का आनंद लिया गया ।
प्रधानाचार्या सैनुका हर्ष ने बताया की मकर संक्रांति से पहले वाली रात को सूर्यास्त के बाद मनाया जाने वाला पंजाब प्रांत का पर्व है लोहड़ी, जिसका का अर्थ है- ल (लकड़ी) ओह (गोहा यानी सूखे उपले) ड़ी (रेवड़ी)। इस पर्व के 20-25 दिन पहले ही बच्चे ‘लोहड़ी’ के लोकगीत गा-गाकर लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। फिर इकट्ठी की गई सामग्री को चौराहे/मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर आग जलाते हैं। इस उत्सव को पंजाबी समाज बहुत ही जोशो-खरोश से मनाता है। गोबर के उपलों की माला बनाकर मन्नत पूरी होने की खुशी में लोहड़ी के समय जलती हुई अग्नि में उन्हें भेंट किया जाता है। इसे ‘चर्खा चढ़ाना’ कहते हैं।