abhayindia.com

abhayindia.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com लूनकरणसर व बीकानेर जिले में पानी की समस्‍या को लेकर लूनकरणसर (भाजपा) विधायक सुमित गोदारा ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री एवं बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. बी. डी. कल्‍ला पर आरोप लगाते हुए गोदारा ने कहा है कि जलदाय मंत्री डॉ. कल्‍ला ने प्रदेश में सरकार के गठन के बाद से अब तक बीकानेर जिले की पानी की समस्‍या को गंभीरता से नहीं लिया है।

लूनकरणसर विधायक गोदारा ने कहा कि बीकानेर जिले और लूनकरणसर जिले में डेढ साल से 13 करोड 50 लाख रुपए की लागत से टयूबवेल निर्माण नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल को लेकर हाहाकार के हालात बन रहे हैं। इसके बावजूद मंत्री डॉ. कल्‍ला इस ओर ध्‍यान नहीं दे रहे। विधायक गोदारा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. कल्‍ला पूरे प्रदेश के मंत्री हैं, लेकिन वे अपने खुद के जिला क्षेत्र में पानी की समस्‍या को समझने के लिए कभी गांवों में नहीं गए।

बीकानेर में आज इन क्षेत्रों से मिले दो और पॉजिटिव, आंकड़ा अब…

विधायक गोदारा ने हैलो बीकानेर बताया कि जिले की पेयजल समस्‍या को लेकर उनके क्षेत्र के लोग तीन जुलाई को विरोध प्रदर्शन करते हुए रतन बिहारी पार्क से जिला कलक्‍ट्रेट तक जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे रतन बिहारी पार्क से रवाना होगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page