Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                            बीकानेर। देश का भविष्य युवा है और देश का विकास भी युवाओं के हाथों में है। आज का युवा यदि जागृत हो जाए और सक्रिय रूप से समाज हित के बारे में सोचे तो निश्चित रूप से विकास संभव है। यह उद्गार माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने 2 मार्च को होने जा रहे माली सैनी युवा संवाद कार्यक्रम से पूर्व तैयारी बैठक के दौरान व्यक्त किए।

 

 

सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष भाटी ने बताया कि 2 मार्च रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में माली सैनी युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को समाज के हर युवा तक पहुंचाने के लिए रविवार से सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा। रविवार को श्रीरामसर, सुजानदेसर व गंगाशहर में जनसम्पर्क सभा आयोजित किया जाएगी। मीटिंग में कन्हैयालाल भाटी, हुकमचंद कच्छावा, प्रेम गहलोत, गौरीशंकर भाटी, मुरली पंवार, सूरजरतन तंवर, राकेश सांखला, एडवाकेट हरीश तंवर, मुरली गहलोत, राजेश पंवार आदि उपस्थित रहे।

 

 

क्या है माली-सैनी युवा संवाद
आयोजन से जुड़े से मुरली गहलोत ने बताया कि 2 मार्च को होने जा रहे माली सैनी युवा संवाद में उपस्थित युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। युवा समाज के प्रति अपने समर्पण के साथ समाज विकास संबंधी सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे व सुझाव भी देंगे। इस दौरान शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा सरकारी योजनाओं का लाभ, कैरियर मार्गदर्शन सहित सभी मुद्दों पर वार्ता होगी। आयोजन से जुड़े  सुशीर सिंह भाटी ने बताया कि संवाद के दौरान सभी समस्याओं व सुझावों के डाटा तैयार किए जाएंगे और समाज विकास में फलीभूत करने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में 9782434408 पर वाट्सएप मैसेज करके सुझाव प्रदान किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page