hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, लूणकरणसर, लोकेश बोहरा। लूणकरणसर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल ने राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया । सबसे बड़ी गंभीर बात यह थी NH62 पर स्थित आईजीएनपी कार्यालय के अंदर एक भी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं था उसके बाद अन्य विभागों का भी निरिक्षण किया ।

निरीक्षण के लिए वहां पर भी कई जगह अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उपखंड अधिकारी तुरंत एक्शन लेते हुए अनुउपस्थित और लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया। कई कार्यालय में सफाई की स्थिति भी ठीक ढंग से नहीं थी ।

पवन कुमार शुक्ला अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी आईजीएनपी लूणकरणसर,दीपांशु यादव ,हनुमान शर्मा वरिष्ठ सहायक आईजीएनपी लूणकरणसर, वरिष्ठ सहायक आईजीएनपी लूणकरणसर भवानी सिंह, अजय कुमार,विजय कुमार, दीपिका कनिष्ठ सहायक आईजीएनपी लूणकरणसर ,कमल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आईजीएनपी लूणकरणसर,सफदर भाटी कनिष्ठ सहायक आईजीएनपी लूणकरणसर,जयदीप कुमार,रोहित,र खुशबू तकनीशियन सहायक- ॥ कार्यालय सहायक अभियंता विद्युत विभाग लूणकरणसर और भी विभागों के 20 अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस थमाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page