hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, चूरू।  शहर में पुलिस का खौफ अब कम होता नजर आ रहा है। दिनदहाडे चोरी के बाद अब लूट की वारदातें भी होने लगी है। शनिवार को बाइक सवार युवकों से लाखों रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है।

 

 

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। मामले में पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सूत्रों की माने तो दो बाइक सवार युवक कही तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो नकाबपोश सवार युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। बकरा मंडी के पास बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मारी।

 

 

 

टक्कर लगने पर आगे चल रहे बाइक सवार युवकों का संतुलन बिगड़ गया। मौका पाकर नकाबपोश युवक दूसरी बाइक पर टंगा बैग छीनकर ले गए। बताया जा रहा है कि बैग में लाखों  रुपए थे। अचानक हुई घटनाक्रम से एकबारगी हड़कम्प मच गया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी लगने पर सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाल मदनलाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार लूटकर ले गए लाखों रुपए

 

बताया जा रहा है कि नकाबपोश युवक लूट की वारदात को अंजाम देकर मेडिकल कॉलेज की तरफ भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी करवाई व संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश भी दी। हालांकि इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं कराया गया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page