hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र मोहल्ला चूनगरान में स्थित एक परचून की दुकान पर खड़े व्यक्ति के साथ मोटरसाईकिलों पर आये कुछ नकाबपोशों ने मारपीट की, मारपीट करने के बाद नकाबपोश वहां से फरार हो गए।
मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार मोटरसाईकिलों पर आये नकाबपोशों की संख्या ज्यादा थी उनके हाथ में कुछ हथियार थे जिससे बजरंग नाम के व्यक्ति पर हमला किया। बताया जा रहा है की हमले में बजरंग काफी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सायं साड़े सात बजे के बाद का बताया जा रहा है। जैसे ही नया शहर थाना पुलिस को सूचना मिली पुलिस पहुँच गई है। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। हमलावर कितने थे, कौन थे इसकी अभी जानकारी नहीं मिल सकी है पुलिस आस पास के लोगों से बातचीत कर रही है।