Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,                                 जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र में देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लगभग 40 करोड़ रुपए की ड्रग एवं अवैध हथियार बरामद किए गए है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग फैक्ट्री से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, मशीने, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए गए वहीं दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार एक पिस्टल मय मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एमएन ने बताया कि बरामद की गई करीब 12 किलोग्राम के लगभग एमडी ड्रग एवं अन्य एनडीपीएस घटकों की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए आंकी गई है।

 


उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से जुडे प्रतापगढ जिले के गावों में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में कर रहे है। मुख्य रूप से देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) में 1800 करोड़ रूपये की एमडी ड्रग पकडी गई, जिसके तार देवल्दी गांव से जुडे हुये थे। मुख्य आरोपी देवल्दी गांव के ही है। इस पर निरन्तर करीब दो महीनों से इस सम्बन्ध में सूचनाएं संकलन की गई।

 


उन्होंने बताया कि सोमवार को टीम को पुख्ता सूचना मिली कि याकुब, जमशेद, शाहील निवासी देवल्दी थाना अरनोद काफी लम्बे समय से एक फार्म हाउस पर अवैध मादक पदार्थो का व्यापार कर रहे है। इनके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है। आज भी इस फार्म हाउस पर एमडी ड्रग बनाने का काम चल रहा है। इस पर एजीटीएफ टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की भनक लगते ही मौके से अपराधी फरार हो गये। तलाशी में एमडी ड्रग बनाने के उपकरण, शुद्ध एमडी ड्रग का घोल, पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस, मोटर साईकिल एवं भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपी याकुब, जमशेद एवं शाहील गुजरात एटीएस द्वारा भोपाल में पकडी गई एमडी ड्रग के मुख्य सरगना शोएब के नजदीकी रिश्तेदार है। शोएब भी फरार चल रहा है।

 


उन्होंने बताया कि सरसों के खेत की तलाशी में 20 लीटर के डब्बे में 11 किलो 450 ग्राम लिक्विड एमडी ड्रग अंतिम अवस्था मे, एक प्लास्टिक के जरिकेन से ड्रग बनाने में प्रयुक्त 14 किलो 770 ग्राम लिक्विड केमिकल, एक जरीकेन में एनडीपीएस घटक का 4 किलो 900 ग्राम लिक्विड केमिकल, उपकरण आदि जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि अरनोद थाने में दर्ज ड्रग तस्करी के दो मुकदमों में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी निवासी देवल्दी अपने गांव के ही चमन खान नाम के व्यक्ति के फार्म हाउस पर होने की सूचना पर टीम ने इस फार्म हाउस पर दबिश दी जहां एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल मिली। तलाशी लेने पर फार्म हाउस पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। एक तकिए के नीचे एक देशी पिस्टल मय मैगजीन एवं तीन जिंदा कारतूस मिले।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page