Share

जयपुर।  राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आज यहां मीडिया जगत का आह्वान किया कि उन्हें समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनल्स के माध्यम से मानव विकास सफलता को बढ़ावा देना चाहिए।
श्रीमती राजे आज यहां डीएनए जयपुर संस्करण की री-लॉन्चिंग के मौके पर बोल रही थी। उन्होंने कहा कि एडिटोरियल कंटेंट पत्थर की लकीर की तरह होते हैं। समाचार पत्रों को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नये कलेवर में डीएनए अपनी एक अलग पहचान कायम करेगा।
उन्होंने कहा है कि आज पढ़े-लिखे युवाओं में दुनिया के बारे में जानने की जिज्ञासा बढ़ी है , ऐसे में अखबारों, न्यूज चैनलों और मीडिया के अन्य माध्यमों का महत्व भी बढ़ा है। सभी प्रमुख अखबार एवं न्यूज चैनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी पहुंच युवाओं एवं अन्य पाठकों तक बना रहे हैं जो अच्छे संकेत है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page