jaipur

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,          जयपुर। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के लिए अगले तीन दिनों के अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राजस्थान में 28 मई से 30 मई 2023 के दौरान तेज अंधड़, तेज बारिश और मेघगर्जन की सम्भावना बनी रहेगी

 

 

 

 

राजस्थान में दिनांक 28 मई से 30 मई तक बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, 50 से 60 किलोमीटर की तेज हवाएं, तेज बारिश तथा कही कही ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है

28 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और  जयपुर संभाग के जिलों में कही कही तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है की राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधिया 30-31 मई को भी जारी रहने की सम्भावना है।

 

 

 

बीकानेर में मौसम :

आज रविवार को बीकानेर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबरदस्त बारिश के साथ तेज तूफान आया। बारिश के साथ कही कही ओलावृष्टि की ख़बरें भी सामने आ रही है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। आज बीकानेर में करीब दोपहर 12 बजे से आसमान में बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था।

 

 

करीब दोपहर 1 बजे तेज बारिश हुई जिससे साथ ओले भी गिरने शुरू हो गए। वैसे तो मई के महीने में ओलावृष्टि और बारिश से शहर में हर कोई आश्चर्यचकित है लेकिन भयंकर गर्मी से मिल रही राहत से सभी के चेहरे पर ख़ुशी भी दिखाई दे रही है।

 

 

बीकानेर के गंगाशहर, भीनासर, मोहता सराय, नत्थूसर गेट, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, मुरलीधर व्यास नगर, जयनारायण व्यास नगर, जयपुर रोड, मुक्ता प्रसाद नगर सहित बीकानेर शहर के भीतरी मोहल्लों में मूसलाधार बारिश हुई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page