बीकानेर hellobikaner.com पिछले कुछ दिनों से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद पड़ी है। काफी छात्रों को परेशानी हो रही है।
हम आपको बता दें हाल ही में B.com, B.A फाइनल इयर की परीक्षाएं समाप्त हुई है। 5 अक्टूबर से M.A फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू हुई है और 8 अक्टूबर BEd फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू होनी है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर के पूरे महीने में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होनी है और ऐसी स्थिति में वेबसाइट के बंद रहने से स्टूडेंट्स को दिशा-निर्देश सहित अन्य जानकारी का आभाव हो सकता है।
परीक्षाओं के समय में स्टूडेंट्स को कई जानकारियों की जरुरत होती है उसके लिए इस कोरोनाकाल में वेबसाइट ही एक जरिया रहता है। कई स्टूडेंट्स ने वेबसाइट बंद होने की शिकायत हैलो बीकानेर तक पहुचाई।
महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के फोजा सिंह ने हैलो बीकानेर को बताया है की वेबसाइट पर सर्वर की प्रॉब्लम चल रही है जिसपे काम चल रहा है जो आज शाम तक ठीक हो सकती है। सिंह ने बताया की बच्चों को अगर एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में कोई परेशानी आ रही है तो उसके लिए वो http://www.univindia.net/mainpage.php पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।