Share
– स्टेटजिक क्रूड ऑयल रिजर्व वायर की सौगात
बीकानेर। आम बजट 2017-18 में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने घोषणाओं में बीकानेर संसदीय क्षेत्र में क्रूड ऑयल रिजर्व वायर की स्थापना को शामिल कर बीकानेर क्षेत्र को नई सौगात दी है।
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने इसे बसंत पंचमी का उपहार कहते हुए बीकानेर की जनता को, खास कर युवाओ ंको समर्पित किया है। ज्ञातव्य है कि बीकानेर के साल्ट एरिया (लवणीय क्षेत्र) में 5.6 मिलियन मैट्रीक् क्षमता के स्टेटजिक कू्रड ऑयल रिजर्व वायर की स्थापना में 42 सौ करोड़ की लागत आएगी।
रिजर्व वायर से बीकानेर के डेढ़ हजार युवाओं को प्रत्यक्ष एवं हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
सांसद के प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि salt leach coveran area में 42 सौ करोड़ की लागत से बनने वाले स्टेटजिक कू्रड ऑयल देश के सामरिक महत्व हेतु मील का पत्थर साबित होगा। युद्ध की स्थिति एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की किल्लत या विदेशी राष्ट्रों को एकाधिकार की स्थिति में ऑयल रिजर्व वायर अपनी महत्वपर्णू भूमिका अदा करेगा। इस स्थिति में बीकानेर का चयन सभी के लिए हर्ष का विषय है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page