हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, हनुमानगढ़। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, नोहर पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, संगरिया पूर्व विधायक गुरदीप शाहपिनी, जनप्रतिनिधि अमित सहू, जिला प्रभारी सचिव रश्मि शर्मा, जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, जनप्रतिनिधि कैलाश मेघवाल, विकास गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने सिविल लाइन स्थित सामुदायिक भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला विकास प्रदर्शनी “एक वर्ष, परिणाम उत्कर्ष” का अवलोकन किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला विकास प्रदर्शनी में जिले में गत एक वर्ष में विभिन्न विभागों में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने प्रदर्शनी में लगी एक-एक फोटो पैनल की जानकारी ली। जिला कलेक्टर काना राम और सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजपाल लंबोरिया ने जिला प्रभारी मंत्री और विधायकों समेत अतिथियों को जिले में पिछले एक साल में हुए विकास कार्यों के बारे विस्तृत जानकारी दी। जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में एक वर्ष में हुए विकास कार्यों को प्रदर्शनी में बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करने के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने जिले के विकास को प्रदर्शित करती हनुमानगढ़ विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। गौरतलब है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित की गई हनुमानगढ़ विकास पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों, जिले के विशेष आलेखों, सफलता की कहानियों, बजट घोषणाओं को शामिल किया गया है।