hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in  पीबीएम अस्‍पताल के ह्रदय रोग विभाग (हल्‍दीराम मूलचंद कार्डियक सेंटर) के आउटडोर (ओपीडी) में चिकित्‍सकों के नदारद रहने के मामले की आज पोल खुल गई। आज लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने ह्रदय रोग विभाग के आउटडोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एकबारगी हड़कंप सा मच गया।

 

 

विधायक गोदारा के निरीक्षण में मौके पर आउटडोर में केवल एक रेजीडेंट डॉक्‍टर मिला, लेकिन सीनियर चिकित्‍सक नदारद थे। जबकि, आउटडोर में चिकित्‍सकों को दिखाने के लिए मरीजों व उनके परिजनों की लंबी कतार लगी हुई थी।

 

 

इस पर विधायक गोदारा ने तत्‍काल अस्‍पताल अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी को इसकी सूचना दी। इसके बाद बाद  विधायक सुमित गोदारा ने दूरभाष पर जयपुर चिकित्सा शिक्षा सचिव आईएएस वैभव गुलेरिया को ह्रदय रोग विभाग की अव्यवस्थाओं के बारे में बताया। तथा विधायक सुमित गोदारा ने इस प्रसंग को चिकित्सा मंत्री महोदय के संज्ञान में भी लाया गया बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एडीएम सिटी ओमप्रकाश मेहरा को भी ह्र्दय रोगअस्‍पताल पहुंच गए।

 

 

इसके बाद अधीक्षक डॉ. पी. के . सैनी की ओर से हाथोंहाथ ह्रदय रोग विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. पिंटू नाहटा के नाम निर्देश पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि विधायक सुमित गोदारा के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ओपीडी में सिर्फ रेजीडेंट चिकित्‍सक के दवारा ही मरीजों को देखा जा रहा है। विधायक की ओर से यह शिकायत की गई कि ह्रदय रोग विभागाध्‍यक्ष की ओर से ओपीडी में मरीजों को देखा नहीं जाता है। पत्र में यह भी निर्देश दिए गए है कि जारी डयूटी रोस्‍टर के अनुसार (मंगलवार) को स्‍वयं ओपीडी में मरीजों को देखें तथा अपने अधीन कार्यरत सभी वरिष्‍ठ चिकित्‍सकों को भी पाबंद करें।

 

 

 

विधानसभा सत्र में भी विधायक सुमित गोदारा ने पीबीएम अस्‍पताल में व्‍याप्‍त अव्‍यवस्‍थाओं को लेकर कई बार राजस्‍थान विधानसभा में सवाल उठा चुके है।विधायक गोदारा ने बताया कि ह्रदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष केवल हॉस्पिटल में  जाते हैं वहां पर आउटडोर में कभी भी नहीं मिलते हमेशा नदारद रहते हैं, प्रत्येक दिन कैथ लैब का बहाना बनाकर मरीजो को हॉस्पिटल में नही मिलते, मजबूरन मरीजो को मोटी फीस देकर घर पर दिखाना पड़ता है।

 

 

जब विधायक सुमित गोदारा ने निरीक्षण में पाया कि भर्ती मरीजों व आउटडोर के मरीजो को जांचे भी बाहर से करवाई जाती है तथा या मरीजो को जांचों की तारीख लम्बी दी जाती है ,जो मरीज घर पर दिखाता है उसकी जांचे हॉस्पिटल में जल्दी हो जाती है ,जिससे वंहा पर मरीजो के अंदर भी आकोर्श था तथा विधायक गोदारा के सामने वहाँ खड़े मरीजो ने अपना दर्द  बया किया। हाल में  अस्‍पताल में ओपीडी में चिकित्‍सकों के नदारद रहने का मामला भी उठाया था।

 

 

Pushpendra Kulshrestha ll पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ दमदार भाषण

About The Author

Share

You cannot copy content of this page