Share

हैलो बीकानेर, सादुलपुर,मदनमोहन/अविनाश के.आचार्य। राजगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध जैन अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का सोमवार को युवा विधायक मनोज न्यांगली ने निरीक्षण किया। इस मौके युवा विधायक न्यांगली ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना जरूरतमंद एवं असहाय लोगो के लिए जीवनदायिनि है इससे लोगो को पूर्णतया नि:शुल्क इलाज मिलने से इन लोगो को आर्थिक संबल मिलता है। जैन अस्पताल के निदेशक डॉ.विनोद अग्रवाल व उर्मिल अग्रवाल ने विधायक मनोज न्यांगली को बताया कि 9 फरवरी 2017 से राजस्थान सरकार ने हमारे अस्पताल को उक्त योजना के लिए अधिकृत किया था। जिसमें आज तक कुल 42 गर्भवती महिलाओं का पूर्णत नि:शुल्क प्रसव कराया जा चुका है।

ye betiyaan

डॉ.विनोद अग्रवाल ने विधायक न्यांगली को बताया कि उक्त योजना के लाभार्थियो के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस दौरान विधायक मनोज न्यांगली ने जैन अस्पताल द्वारा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत दी जा रही सेवाओं के बारे में प्रंशसा की। उन्होने बताया कि उनके द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री आदि को पत्र दिया गया है कि जो निजी अस्पताल भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अधिकृत है उनमें राजस्थान सरकार की अति लाभकारी राजश्री योजना का लाभ भी दिया जाए। विधायक न्यांगली ने जैन अस्पताल में कहा कि सरकार का दृष्टिकोण सकारात्मक है ओर मुझे विश्वास है कि शीघ्र ही आपको राजश्री योजना के लिए भी अधिकृत कर दिया जायेगा। इस अवसर पर प्रेस फोटोग्राफर सुरेन्द्र पारीक, देवेन्द्र जांगिड़, रवि जांगिड़, यूनुस भाटी, श्यामलाल शर्मा, चिरंजीलाल चांवरिया, दीपक गुप्ता, अनिल शास्त्री आदि उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page