Share

हैलो बीकानेर,सादुलपुर,अविनाश के.आचार्य राजगढ़ नगरपालिका में सोमवार को शहरी जन कल्याण शिविर को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके नगरपालिका चैयरमैन जगदीश बैरासरिया ने कहा कि सरकार की और से मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत लगाए जाने वाले ऐतिहासिक शिविरों में आमजन को ज्यादा से ज्यादा से लाभ पहुंचाया जाए। जिसके लिए जनप्रतिनिधि सहयोग करे। उन्होने कहा कि दस मई से लगने वाले शिविरों में कृषि भूमि नियमन, सिवायचक भूमि पर आवासीय निर्माणों का नियमन, स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे जारी करने, कच्ची बस्तियों के नियमन, खांचा भूमि का आवंटन, भवन मानचित्र अनुमोदन, भूखण्ड नाम हस्तान्तरण, जन्म-मृत्यु पंजियन कर प्रमाण पत्र जारी करने सहित राजस्व व भूमि नियमन सम्बंधि कार्य किए जाएंगे वही अधिशाषी अधिकारी प्रकाश चन्द खीचड ने सेवन स्टार को बताया कि शिविर में जनप्रतिनिधि अधिकाधिक कार्य के लिए सहयोग करे और जनता को सजग कर शिविरों का लाभ दिलवाऐं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page