हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। राजस्थान में गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर के लिए शनिवार का दिन यादगार हो गया जब यहां कोचिंग विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, भक्ति और संस्कार के सबसे बड़े महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा किया गया। फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयलोजी और मैथ्स के सवालों में डूबे विद्यार्थी शनिवार को अलग ही रंग में डूबे नजर आए। विज्ञान के विद्यार्थी अध्यात्म के भावों में डूबे रहे। फूल बरसते रहे और युवा झूमते रहे। इस दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का संस्कार से सफलता तक का ध्येय साकार होता दिखा।
एलन संस्कार महोत्सव जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क के नजदीक शिप्रापथ में मध्यम मार्ग स्थित महर्षि अरविंद स्कूल में आयोजित हुआ। विज्ञान और अध्यात्म के मिलन की यह अनूठी पाठशाला रही, जिसमें 10 हजार से ज्यादा भावी चिकित्सक एवं इंजीनियर्स भजनों पर झूमे और जीवन में संस्कार का महत्व समझते हुए मार्गदर्शन लिया। महोत्सव में प्राचीन सिद्ध पीठ झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरु श्री झालरिया पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 परम पूज्य स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन वीडियो के माध्यम से प्रसारित किए गए।
महोत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एलन के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि विद्यार्थी अपने सपनों को साकार करने के लिए एलन से जुड़े हैं। एलन का पूरा प्रयास है कि ये अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। इसके लिए उनको अध्यात्म में विश्वास के साथ परिश्रम करना होगा, क्योंकि अध्यात्मिकता से जीवन में सार्थक बदलाव आते हैं। सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक सोच स्वतः खत्म हो जाती है। इसलिए अध्यात्म में प्रबल विश्वास के साथ मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि ‘संस्कार से सफलता तक’ एलन का ध्येय वाक्य है। शिक्षा के साथ संस्कार हमारी प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलन की ओर से संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होनें मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके सपनों को साकार करने में एलन पूरी तरह से उनके साथ है। वे डॉक्टर-इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छे इंसान बनें और देश निर्माण में सहयोग प्रदान करें।