PANCHKULA, AUG 25 (UNI):- TV grab shows mob in Panchkula charged police barricades, attacked media vans and set vehicles on fire. UNI PHOTO-108U

Share

चंडीगढ़।  राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में आज दोषी ठहराये जाने के फैसले के बाद डेरा समर्थक हिंसा पर उतारू हो गये और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ तथा आगजनी की जिससे 17 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा में सेना की छह टुकड़ियां तैनात की गयी हैं, हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में हालात बेकाबू होते देख कर्फ्यू लगा दिया गया है, हिंसा की घटनाओं तथा सुरक्षा बलों की कार्रवाई में अब तक कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हुये हैं। पंचकूला सिविल अस्पताल में अब तक 17 शव लाये गये हैं। हरियाणा के पंचकूला और सिरसा तथा पंजाब के पटियाला, बठिंडा, मानसा, मलौट और फिरोजपुर शहरों में हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। हरियाणा से सटे दिल्ली और गाजियाबाद में भी बाबा समर्थकों ने उत्पात मचाया। आंनद विहार रेलवे स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस के दो खाली कोचों को आग के हवाले कर दिया। कई बसाें को भी आग लगाने के समाचार हैं।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page