rahul kaswa mp

rahul kaswa mp

Share

सादुलपुर hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य): सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे बोर्ड के कोचिंग डिपार्टमेंट के अधिकारीयों से दिल्ली स्थित रेल भवन में मुलाकात कर चुरू लोकसभा क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा की।

 

सांसद कस्वां ने कोरोना संकट को देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा जो कार्य किये जा रहे हाँ उनकी सराहना कि साथ ही कोरोना संकट के बाद किस प्रकार चुरू लोकसभा क्षेत्र को रेल सुविधाएँ उपलब्ध हो इस बारे में सभी अधिकारीयों से उन्होंने वार्ता की। सांसद कस्वां ने रेल मंत्री पियूष गोयल के नाम विभिन्न पत्र सौंपते हुए मुख्य तौर पर निम्न मांगे कि, ताकि चुरू लोकसभा क्षेत्र में आने वाले समय में रेल सेवाओं का पूर्ण विस्तार हो सकें।

सांसद ने कहा कि जैसे कि इस समय कोरोना का संकट बना हुआ हैं, लेकिन इस समय भी रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधा उपलब्ध करवाए जाने हेतु विभिन्न गाडिय़ों का देश भर में सञ्चालन किया जा रहा हैं। लेकिन चुरू लोकसभा क्षेत्र के आम नागरिकों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं, साथ ही क्षेत्र का व्यापारी वर्ग भी काफी दिक्कतों में हैं क्योकि क्षेत्र के सभी व्यापारी अपने सामन के लिए दिल्ली पर निर्भर हैं। इसलिए उन्होंने माननीय रेल मंत्री से मांग कि, की कोरोना के संकट को देखते हुए चुरू लोकसभा क्षेत्र के आमजन के लिए दिल्ली से जोधपुर, बीकानेर व श्रीगंगानगर तक एक एक आदि चलाई जावे ताकि क्षेत्र के आमजन को इसका लाभ मिल सकें । सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित गाड़ी बाड़मेर – हावड़ा (गाड़ी संख्या 12323/12324) को चलाये जाने हेतु प्रारंभिक स्वीकृति दे दी हैं, जिसकी हमारे द्वारा काफी बार मांग कि गई थी ।

कोरोना के संकट के बाद इस गाड़ी को चलाया जाना प्रस्तावित हैं, लेकिन मेरे लोकसभा क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण स्टेशन सुजानगढ़ पर इसका ठहराव नहीं किया गया हैं । इस क्षेत्र के अनेकों प्रवासी नार्थ ईस्ट में रहते हैं। यह एक बहुत बड़ा सहर हैं जिसकी आबादी 1 लाह से अधिक हैं व आसपास के काफी बड़े क्षेत्र के लोग यहाँ आकर इस गाड़ी का लाभ ले सकते हैं। अत: इस गाड़ी का ठहराव सुजानगढ़ किया जावे । इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि गोरखपुर से हिसार तक रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12555/12556 गोरखधाम एक्सप्रेस का सञ्चालन किया जा रहा हैं । मेरे लोकसभा क्षेत्र के ददरेवा व गोगामेड़ी धार्मिक स्थल है जहाँ गोगाजी महाराज का धाम हैं।

गोरखपुर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश से अनेकों श्रधालु यहां आते हैं। अगर इस गाड़ी को हिसार से आगे सादुलपुर होते हुए श्रीगंगानगर तक विस्तारित किया जाता हैं तो इससे क्षेत्र को बहुत ही लाभ होगा। साथ ही इलाहाबाद से जयपुर तक गाड़ी संख्या 12403/12404 इलाहाबाद – जयपुर सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस का सञ्चालन किया जा रहा हैं। यह गाड़ी 20 घंटे से अधिक समय तक जयपुर में खड़ी रहती हैं, अगर इस गाड़ी को श्रीगंगानगर तक विस्तार किया जाता हैं तो क्षेत्र कि जनता को बहुत ही लाभ मिलेगा। इसके अलावा लखनऊ से जयपुर तक गाड़ी संख्या 19715/19716 लखनऊ – जयपुर एक्सप्रेस का सञ्चालन किया जा रहा हैं।

अगर इस गाड़ी को हिसार तक विस्तार किया जाता हैं तो क्षेत्र कि जनता को बहुत ही लाभ मिलेगा और मैसूर से जयपुर तक गाड़ी संख्या 12975/12976 मैसूर – जयपुर एक्सप्रेस का सञ्चालन किया जा रहा हैं। अगर इस गाड़ी को बीकानेर तक वाया चुरू विस्तार किया जाता हैं तो क्षेत्र कि जनता को बहुत ही लाभ मिलेगा। सांसद कस्वां ने बीकानेर से हिसार वाया रतनगढ़ चुरू गाड़ी संख्या 74833/74834 पेसेंजर गाड़ी व हिसार से अमृतसर गाड़ी संख्या 54601/54602 पेसेंजेर गाड़ी का भी जिक्र करते हुए कहा कि अगर इन दोनों गाडिय़ों को मर्ज कर दिया जावे तो बीकानेर से अमृतसर एक सीधी गाड़ी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध होगी ।

साथ ही उन्होंने जोधपुर से हिसार तक चल रही डेमों गाड़ी की जगह साधारण पेसेंजेर गाड़ी संचलित करने के लिए अनुरोध किया। सांसद कस्वां हमेशा से ही क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते आ रहे हैं। पिछले 6 साल के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र को अनेक गाडिय़ों व अन्य सुविधाओं कि सौगात दी हैं। चुरू रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढियों का कार्य लगभग पूर्ण हो चूका हैं, विद्युतीकरण का कार्य भी पुरे लोकसभा क्षेत्र में तीव्र गति से चल रहा हैं जिसकी लागत लगभग 721 करोड़ रूपये हैं, साथ ही राजगढ़ बाइपास व राजगढ़ में नए प्लेटफार्म का कार्य भी जारी हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं में और अधिक कार्य करेंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page