मुंबई/नयी दिल्ली। मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में आज कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई आैर 30 अन्य घायल हो गये। रेल मंत्रालय के जनसंपर्क महानिदेशक अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा सुबह लगभग 10 बजकर 20 मिनट पर हुआ। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण लोग फुट ओवर ब्रिज पर जमा थे और जब वह नीचे उतर रहे थे तो धक्का मुक्की के कारण कई यात्रियों के फिसलने के कारण भगदड़ मच गई।
श्री सक्सेना ने कहा कि अभी तक 22 लोगों के मरने और 30 लोगों के घायल होने की आधिकारिक सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर यह घटनी घटी। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर गहरा दुख: व्यक्त किया है। श्री कोविंद ने यहां जारी संदेश में कहा “मुंबई में भगदड़ की घटना से बहुत दुखी हूं। घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”