Share
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर की नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल की करुणा क्लब इकाई को करुणा इंटरनेशनल के 24वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में ऑल इण्डिया आउटस्टैडिंग करुणा क्लब-2024 के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शाला को विजेता ट्रॉफी एवं 11,000 रू की नगद राशि प्रदत्त की गई।
जिसे शाला के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने ग्रहण किया। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह मालावत, जिला एवं सेशन न्यायाधीश जयपुर, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महेन्द्र सिंह मालावत, एवं करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शान्तिलाल जैन अध्यक्ष, प्रबोध जैन सेकेट्री, सज्जनराज सुराणा जनरल सैकेट्री, रमेश चौरड़िया कोषाध्यक्ष एवं सुरेश कांकरिया के कर कमलों द्वारा दिया गया।
राजेश रंगा ने पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात् समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारा करुणा इंटरनेशनल के उद्देश्यों को परिलक्षित करने वाला एक छोटा सा प्रयास है, साथ ही उन्होंने करुणा इंटरनेशनल के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। रंगा ने आगे कहा कि शाला करुणा मूल्यों एवं कीर्तिशेष देश के ख्यातनाम साहित्यकार एवं शिक्षाविद् लक्ष्मीनारायण रंगा द्वारा बताए आदर्शों पर सदैव कार्यरत रहेगा।
वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने शाला को बधाई देते हुए कहा कि शाला द्वारा करुणा मूल्यों पर किए गए कार्य सराहनीय है एवं मैं और बीकानेर यह आशा करते हैं कि शाला सदैव करुणा कार्यों में आगे रहे। उन्होने यह भी बताया कि नालन्दा राजस्थान की एक मात्र शाला हैं जो निरन्तर कई वर्षों से यह एक्सीलेण्ट अवॉर्ड प्राप्त कर रही है।
शाला के करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि करुणा इंटरनेशनल का 24वां वार्षिक समारोह पाली जिले के तख्तगढ़ में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे भारत के 100 से अधिक शहरों से लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की।
नालन्दा को यह पुरस्कार प्राप्त होने पर बीकानेर करुणा क्लब के निदेशक जतनलाल दुग्गड़ ने शाला प्राचार्य राजेश रंगा को बधाई प्रेषित की। कायर्क्रम में उपस्थित करुणा क्लब बीकानेर के उपाध्यक्ष गिरिराज खेरीवाल एवं शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध ने प्राचार्य राजेश रंगा एवं उपस्थित स्टाफ को व्यक्तिगत बधाई दी। साथ ही रमेश मोदी, उमेश सिंह चौहान, अविनाश व्यास, किशोर जोशी, हनुमान छींपा, किशन चन्द्र पुरोहित, सौरभ बजाज, घनश्याम ओझा, डॉ. नमामि शंकर आचार्य, राजेश पुरोहित, प्रभुदयाल गहलोत, श्रीमती सन्तोष पुरोहित, महावीर जैन, मनीष शर्मा, बजरंग जाट आदि जो कि इस गौरवमयी समारोह में उपस्थित थे इन सभी लोगों ने प्राचार्य रंगा को एवं नालन्दा करुणा क्लब इकाई को बधाई दी।
राजस्थान पाली के तख्तगढ़ में पुरस्कार की घोषणा के समाचार मिलते ही बीकानेर में शाला के महावीर स्वामी, अशोक शर्मा, भवानी सिंह, सुनील शर्मा, हेमलता व्यास, कार्तिक मोदी, राजेश ओझा एवं अन्य अध्यापक/अध्यापिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और शाला से जुड़े पवन भोजक, हरीश बी. शर्मा एवं अन्य लोगों ने शाला में आकर बधाई दी।
पुरस्कार समारोह में सहभागी रहे अविनाश व्यास ने बताया कि इससे पूर्व दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 को उद्घाटन सत्र में शाला की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन महावीर इन्टरनेशनल के चेयनमैन अनिल जैन ने किया जिसका सभी मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में सहभागी कर रहे सभी राजस्थान एवं देश के अन्य प्रांतों से आए हुए करुणा भाई-बहनों ने ने तालियां बजाकर स्वागत करते हुए राजेश रंगा एवं नालन्दा करुणा क्लब इकाई की प्रशंसा करते हुए बधाई दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page