hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर की नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की करुणा क्लब द्वारा आज सरेह नत्थानियां गोचर भूमि गौशाला में शाला की छात्राओं को भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर छात्राएं अपने साथ घर से गायों के लिए गुड़, चारा एवं अन्य सामग्री लेकर आई थी। जो उन्होने वहां गायों को खिलाई।

शाला अध्यापिका हेमलता व्यास करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य एवं गौसेवक चुन्नीलाल सुथार ने पुरी गौचर भुमि एवं गौशाला का भ्रमण कराया इस अवसर पर गौसेवक चुन्नीलाल सुथार ने नालन्दा स्कूल की करुणा क्लब की छात्राओं का गायों के प्रति यह संवेदना अपने आप में ही एक करुणा है।

इसके लिए उन्होने नालन्दा स्कूल और उसकी करुणा क्लब के इन संस्कारों को खूब सराहा। साथ ही उन्होने गौशाला में किस प्रकार से चारे पानी आदि की व्यवस्था होती है उसकी विस्तृत जानकारी दी। बच्चों ने इस अवसर पर प्राकृतिक एवं गौमय वातावरण में बैठकर भोजन का भी आनन्द लिया। छात्राओं की प्रतिक्रिया थी कि यह हमारे लिए अविस्मरणीय जीवन की घटना रहेेगी।

शाला प्राचार्य राजेेश रंगा ने बताया कि करुणा क्लब का उद्देश्य पशुओं के प्रति करुणा जगाने का है उस दिशा में यह एक सार्थक कदम है। इस अवसर पर आशीष रंगा उमेश सिंह चौहान, प्रीति राठौड़, पुनम स्वामी आदि भी उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page