हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। स्मृति शेष हनुमान दास व्यास (पहलवान साहब) की याद में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन भगवान नर्सिंग लीला, वामन अवतार, शुक्रचारिये कथा मे वाचन पंडित गोपाल नारायण जी व्यास के मुखारविंद से हुआ। कथा के दौरान नर्सिंग लीला शुक्रचारिये व वामन अवतार की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
बुलाकी दास व्यास (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) बताया कि आज के दो झांकियों का आयोजन किया गया। जिसने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया नर्सिंग के रूप मे राजा बोहरा, हिरणा कश्यप के रूप ऋषभ व्यास , व शुक्राचार्य गणेश बिस्सा, लड्डू गोपाल ने वामन का रूप धारण किया आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। भागवत कथा मे 18 से 24 दिसंबर तक आयोजित हो रही है कल दिनांक 22 दिसंबर को 3 बजे कृष्ण जन्मोत्सव बनाया जायेगा।