Share

क्या आपको भी लगता है कि इस ब्रह्माड में हमारी दुनिया के अलावा भी कोई अलग दुनिया है. क्या आप भी सोचते हैं कि एलियन नाम की कोई चीज होती है. अगर हां तो कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब आपको जल्द ही मिल जाएंगे. क्योंकि नासा को इस बात के पक्के सबूत मिले हैं कि ब्रह्माड में हमारी तरह कई ओर भी लोग हैं. नासा जल्द ही इस बात का खुलासा करने वाला है.

हैकरों और ऑनलाइन काम करने वाले एक समूह ने यह दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दूसरी दुनिया, अंतरिक्ष और एलियन्स के अस्तित्व का पता लगा लिया है और वह जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. वहीं इस मामले में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया है कि हैकरों ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है ‘नासा का कहना है कि एलियन आ रहे हैं’

एक गुमनाम व्यक्ति द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों द्वारा इससे पहले एलियन्स के होने की बात कही गई है. इतना ही नहीं समय-समय पर धरती के विभिन्न हिस्सों में एलियंस और उड़न तश्तरियों यानी अंतरिक्षयानों के दिखाई देने संबंधित सबूतों को भी पेश किया गया है.

इस वीडियो में कहा गया है कि ‘यह सारे प्रमाण बताते हैं कि अंतरिक्ष में ऊपर कुछ घटित होने वाला है’. वहीं वेबसाइट rt.com की रिपोर्ट के मुताबिक इन अज्ञात लोगों ने नासा द्वारा हाल ही में की गई कुछ नई खोजों के अलावा अप्रैल में अमेरिकी संसद को ‘एडवांसेस इन द सर्च फॉर लाइफ’ नामक शीर्षक पर नासा के एक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर ये दावे किए हैं.

नासा में विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने कहा है कि नासा की हाल की प्रगतियां, जैसे शनि के उपग्रह एन्सेलैडस में हाइड्रोजन की खोज और बृहस्पति के उपग्रह यूरोप के समुद्रों से हबल टीमों के आशाजनक नतीजे, इस बात के संकेत हैं कि हम पहली बार एलियंस के अस्तित्व के प्रमाणों की खोज के पास हैं.

उन्होंने कहा कि एलियंस के अस्तित्व का प्रमाण खोजने के लिए पूरी दुनिया में चल रहे रिसर्च और अभियानों के मद्देनजर, हम इतिहास के सबसे गहन, अनोखी खोज के बेहद करीब हैं.

साभार : इंडिया.कॉम

About The Author

Share

You cannot copy content of this page