बेसिक पी.जी. महाविद्यालय एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में होगा अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,बीकानेर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान ‘‘इनोवेशन एंड एन्टरप्रन्योरशिप: सोशल, इकॉनॉमिक एंड टेक्नोलॉजिकल प्रस्पेक्टिव’’ विषय पर आयोजित होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन किया।
विमोचन के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि नवाचार और साहस वह दो शक्तियाँ हैं, जो न केवल व्यक्तिगत, बल्कि सामाजिक और वैश्विक स्तर पर बदलाव लाने में सक्षम हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस वैश्विक स्तर पर महिलाओं को एकजुट करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ महिलाओं को उनकी असीमित क्षमताओं का एहसास कराने और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रयास है।
बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संयोजक डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस बेसिक पी.जी. महाविद्यालय एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 19-20, दिसम्बर 2024 को स्थानीय लक्ष्मी हैरिटेज, आर्यन पब्लिक सी. सै. स्कूल के पास, पुरानी गजनेर रोड़, बीकानेर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि, विषय-विशेषज्ञ, नीति-निर्माता, उद्यमी, शिक्षाविद्, शोधार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य उद्देश्य नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना और साहसिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। यह आयोजन रचनात्मकता, नेतृत्व और अदम्य साहस को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इसके दौरान विचार-विमर्श, सत्र, कार्यशालाएँ और नेटवर्किंग अवसर प्रदान किए जाएंगे।