Share

हैलो बीकानेर । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी और राजकीय महारानी सुदर्षन कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान् में 9 नवंबर को एमएस काॅलेज में ‘व्यक्तित्व का समग्र विकास एवं चरित्र निर्माण’ विषयक राष्ट्रीय कार्यषाला छह सत्रों में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला आयोजन समिति की बैठक सोमवार को एमएस काॅलेज प्राचार्य के कक्ष में आयोजित की गई।

श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसायटी के सचिव अविनाष जोशी ने बताया कि कार्यशाला की शुरूआत प्रातः 10 बजे होगी। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विष्विद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ बिजारणिया होंगे। अध्यक्षता महापौर नारायण चैपड़ा करेंगे। सायं 4 बजे आयोजित होने वाले समापन सत्र के मुख्य अतिथि सुनील रामपुरिया होंगे तथा अध्यक्षता राजकीय डूंगर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. बेला भनोत करेंगी।

सोमवार को आयोजित बैठक में विभिन्न समितियों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में काॅलेज प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त, चंद्रषेखर कच्छावा, डाॅ. इदिरा बिष्नोई सहित काॅलेज स्टाफ मौजूद था। डाॅ. अनिला पुरोहित ने बताया कि कार्यशाला के मुख्य वक्ता शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल भाई कोठारी होंगे। कार्यशाला के अन्य चार सत्रों में शिक्षा, शिक्षा में स्वायत्तता, वैदिक गणिक, तकनीकी शिक्षा में नैतिकता तथा मूल्यपरक शिक्षा विषय पर चर्चा की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page