नई दिल्ली: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन ने 13 अक्तूबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है यानि देशभर में करीब 54000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। अलग-अलग मांगों को लेकर पेट्रोल पंप डीलर्स ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है। साथ ही उनकी पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने और उन्हें बेहतर मार्जन दिए जाने की भी मांग है।
सूत्रों की मानें तो अगर उनकी मांगों पर तेल कंपनियों से उचित जवाब नहीं मिलता है तो 27 अक्तूबर से सभी पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।