Share

बीकानेर hellobikaner.in  राज्य विप्र कल्याण बोर्ड का सदस्य बनने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर गुरुवार को कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू का भव्य अभिनंदन किया गया। जस्सूसर गेट के अंदर स्थित स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक सर्किल के पास आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों और विप्र समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति को जन-जन तक पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को सत्ता में भागीदारी देना अच्छी पहल है। किराडू ने पिछले तीन दशकों से पार्टी को निचले स्तर तक मजबूती दी है। इससे युवा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा।

 

पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विप्र कल्याण बोर्ड का गठन करते हुए ब्राह्मण समाज को सौगात दी है। इस बोर्ड में किराडू को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई।

 

छः न्याति ब्राह्मण समाज के हरिगोपाल जाजड़ा ने कहा कि विप्र समाज के युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के क्षेत्र में पर्याप्त अवसर मिलें, इसके मद्देनजर विप्र कल्याण बोर्ड द्वारा प्रभावी योजना बनाकर सरकार को प्रस्तुत की जाए।

 

कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के कन्हैयालाल भाटी ने कहा कि बोर्ड द्वारा सोसायटी के साथ मिलकर जनहित से जुड़े शिविर आयोजित किए जाएं। समाजसेवी देवकिसन चांडक ने कहा कि बोर्ड द्वारा नशाखोरी जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरुकता के प्रयास हो।

 

इस दौरान दिलीप बांठिया, वसीम फिरोज अब्बासी, सुभाष स्वामी, अशोक गहलोत फैन्स क्लब के ऋषि कुमार व्यास, प्रफुल्ल हटीला, पं. राजेन्द्र किराडू, होलसेल भंडार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, नंदलाल जावा, इंटक नेता हेमंत किराडू आदि ने भी विचार रखे।विप्र कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त सदस्य राजकुमार किराडू ने कहा कि विप्र समाज सहित बीकानेर शहर के प्रत्येक नागरिक तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए समय-समय पर विभिन्न अभियान संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो दायित्व दिया गया है, इस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।

 

इस अवसर पर ओमप्रकाश सोनगरा, रतनलाल ओझा, भंवरलाल व्यास, सुरेन्द्र गहलोत, प्रदीप भादाणी, शंकर पुरोहित, चांदरतन जोशी, अशोक किराडू, मनोज सेवग, मुरली रामावत, गौरीशंकर गहलोत, गणपत प्रजापत, जितेन्द्र जोशी, नवल पुरोहित, विजयप्रकाश भादाणी, सुनील सारस्वत, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, आनंद सिंह सोढा, दुर्गादास छंगाणी, आजम अली खान, ताहिर हुसैन, मनोज जनागल, सुरेन्द्र डोटासरा, शांतिलाल मोदी, मनीराम कूकणा, पारस मारू, किसन लाल तंवर, श्याम आचार्य, राजेश आचार्य, शहजाद खान भुट्टा, नंदलाल जावा, तोलाराम सियाग, भंवर कूकणा, गणेश पाणेचा, रमेश जाजड़ा, पवन सारस्वत, मूलचंद व्यास, उमा सुथार, अर्चना नागल, मुमताज बानो, टीकूराम, रविन्द्र वाल्मिकी, रविन्द्र कुमार, गजराज चांवरिया, भोजराज चांगरा, वीरेन्द्र किराडू, अमरनाथ भादाणी, विमल आचार्य, गौरव व्यास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page