hellobikaner.com

Share

हार न मानकर अच्छे से प्रयास करने पर मिलती है सफलता- आदित्य

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, बीकानेर। पिछले दिनों यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 96वीं रैंक से पास होकर आईएएस चयनित हुए बीकानेर मूल के आदित्य आचार्य बुधवार को पहली बार अपने गृह नगर पधारे। इस दौरान बीकानेर में उनका आचार्यों के चौक सहित भट्ठडों के चौक में जोरदार स्वागत किया गया।

भटठडों के चौक के फळसे में हुए अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्टीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास थे। इस दौरान आदित्य के ननिहाल पक्ष की ओर से उनके नाना लक्ष्मण दास व्यास व देवेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में समूचे मोहल्लेवासियों ने आदित्य को फूलमालाओं से लाद दिया।

अपने अभिनंदन समारोह में आदित्य आचार्य ने कहा कि वाकई यूपीएससी एक कडी प्रतिस्पर्द्धा वाली परीक्षा हैं। मैंने दो बार प्रयास किए मगर आशातीत सफलता नहीं मिली तब मैंने तीसरी बार पूरे प्रयास के साथ अपने आपको आत्म अनुशासन में ढालकर मन लगाकर परीक्षा दी और परिणाम सफलता से अधिक अच्छा आया ओर देशभर में 96वीं रैंक मिली।

इसलिए यदि कोई युवा फैल होने या हार जाने की परवाह किए बिना यूपीएससी की परीक्षा के मैदान में उतरेगा तो उसे अवश्य सफलता मिलेगी, मैं इसका उदाहरण हूं। उन्होंने कहा कि हमें निराश न होकर सच्चे मन से अच्छे प्रयास से ही परीक्षा देनी होगी तभी सफलता मिलेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि माता पिता की प्ररेणा से व बहन अंजलि के सपोर्ट से ही वे परीक्षा पास कर पाए। इस दौरान आदित्य ने मौके पर मौजूद अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को प्रेरणा दें ताकि समाज में अधिकाधिक आईएएस बन सकें तभी समाज मजबूत हो पाएगा।

इस दौरान मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पुष्टिष्कर सेवा परिषद के अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास ने कहा कि आज हमें गर्व हो रहा है कि समाज का होनहार युवा आईएएस बना है मगर इतने बड़ा समाज होने के बाद भी पहला बच्चा अब जाकर आईएएस बना है इसलिए माता पिताओं को अपने बच्चों को सपोर्ट करना चाहिए ताकि बच्चे घर परिवार सहित समाज का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने माना कि विगत कुछ सालों से अनेक बड़ी परीक्षाएं हमारे समाज के होनहार युवा पास कर रहे हैं मगर आईएएस लॉबी में हमारे समाज के लोग बेहद कम है इस पर हमें मंथन करना चाहिए। कार्यक्रम में कर्मचारी नेता ब्रजराज आचार्य ने कहा कि हमारा परिवार शुरू से ही शिक्षित परिवार रहा है। घर में शिक्षा का माहौल है मगर हमनें भी नहीं सोचा था कि आदित्य आईएएस में सफल होगा। ये सब उसकी मेहनत व उसके माता पिता की प्रेरणा से ही संभव हुआ है। इस दौरान मंच पर आदित्य के पिता अमित आचार्य व माता सरिता आचार्य का भी अभिनंदन किया गया। इससे पहले पत्रकार प्रमोद आचार्य ने आयोजन पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का परिचय कराया।

अंत में कार्यक्रम आयोजक देवेन्द्र कुमार व्यास ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए बताया कि उनके घर के अनेक बच्चे आईआईटी कर चुके हैँ मगर परिवार का पहला दोहिता आदित्य है जिसने आईएएस बनकर पूरे परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान मंच पर आदित्य के नाना लक्ष्मण दास आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, युवा नेता अरूण व्यास आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

ये रहे मौजूद
अभिनंदन समारोह में ब्रह्मदत्त आचार्य, डॉ उमेश बिस्सा, ज्योतिषाचार्य राजेंन्द्र व्यास उर्फ ममू महाराज, डॉ दाऊलाल हर्ष, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक) अनिल बोड़ा, आशाराम व्यास, आदेश पुरोहित, अशोक भादाणी, मुकेश व्यास, शिव नारायण पुरोहित, गौरव व्यास, कृष्णकांत व्यास, राहुल श्रीमाली, नारायणदास आचार्य, सूरजरतन भादाणी, भगवानदास आचार्य, बॉबी आनंद आचार्य, उमेश आचार्य सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page