hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in सुजानदेसर में गंदा पानी खतरे के निशान से ऊपर चलना शुरू हो गया मिलन गहलोत ने बताया कुछ दिन पहले ब्राह्मणों का मोहल्ला डूब गया था तो निगम और यूआईटी ने वहां मिट्टी और कचरे की पाल बना दी थी।

 

गहलोत ने बताया की गंदा पानी करीब 1 किलोमीटर में फैला हुआ है बीच में एक उद्योगपति ने जमीन खरीद करके बड़ी पाल बना दी है दूसरी प्रशासन ने बना दी इसके कारण पानी मोड जी भट्ठे में नंदू जी भट्टे के पास एकत्रित हो गया है पानी इतना बड़ी मात्रा में फैला है कि 2530 फीट गहरा और 1 किलोमीटर लंबा पानी फैल गया है। यह पानी कल रात से खतरे के निशान से ऊपर चलना शुरू हो गया है जिसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को नगर निगम के आयुक्त को जानकारी दी गई।

 

आज उन्होंने तुरंत निगम के दूसरे अधिकारियों को भेज करके इसका निरीक्षण करवाया निगम के अधिकारियों को हम ने बताया कि तुरंत प्रभाव से इसका एक ही उपाय है कि गंदे पानी को 2 फीट की पाइप लाइन डालकर के खतरे के निशान से 2 फीट नीचे लगा दो और सीवरेज से जोड़ दिया जाए सीवरेज लाइन के द्वारा पंपिंग स्टेशन से इसको गोचर में छोड़ा जा सके जिससे यहां के लोगों का जनजीवन खतरे में ना पड़े पानी गांव की तरफ बढ़ रहा है जिसमें सांखला गली गहलोत ओं का मोहल्ला और इसको तुरंत उपाय नहीं हुआ या एक-दो दिन में बारिश हो गई तो पूरा सुजानदेसर डूबने का खतरा है।

 

आज भी गांव के सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए थे आंदोलन करने के लिए उनको समझाकर रोका एक बार प्रशासन को कार्य करने दिया जाना चाहिए अगर प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो बड़ा आंदोलन होगा अभी सप्ताह भर पहले सोमारनाथ जी कुटिया के पास करीब 50 घर डूब गए थे। सुजानदेसर के चारों तरफ गंदे पानी का भयंकर खतरा बना हुआ है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page