बीकानेर hellobikaner.in जिला एवम् सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी व पवन कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा केन्द्रीय कारागृह का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में पुरूष व महिला बंदीगृह का निरीक्षण किया।
न्यायाधीश मदन लाल भाटी ने विचाराधीन बंदियों से संवाद किया एवम् अच्छा नागरिक बनने के लिए, सच्वाई व ईमानदारी पर चलने के लिए प्ररेणा दी तथा विचाराधीन बंदियों ने परिवारजन से व्यक्तिगत मुलाकात नहीं करवाये जाने की समस्या से भी अवगत कराया।
जिस पर न्यायाधीश ने कोरोना प्रोटोकाल के कारण व्यक्तिगत मुलाकत बंद होने तथा इस में बारे में ठोस कार्यवाही करवाये जाने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देश दिये साथ ही न्यायाधीश ने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुकद्दमें की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की व अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा जिन बंदियों के पास पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनके लिये निःशुल्क विधिक सहायता के लिए आवेदन पत्र भरवाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया। केन्द्रीय कारागृह के निरीक्षण के दौरान कारागृह अधीक्षक अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धु, उपकारापाल इन्द्राज जोईया व रूगाराम, प्रहरी कन्हैयालाल व निजी सचिव किर्ती निधी तिवाड़ी व अहमद अली मौजूद रहे।