बीकानेर, hellobikaner.in आज बी. जे. एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर के प्लेसमेंट सेल द्वारा इस वर्ष प्लेस हुए बी. सी. ए. के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस वर्ष बी.सी.ए. कोर्स के 10 से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट आई वेब वाईजर, आईटेक सोल्यूशन, टेक केयर लब्ज, इत्यादि नामचीन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्पनीज में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने सभी छात्रों को बधाई प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की भी मनोकामना की। उन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की एक गुरु की सच्ची गुरु दक्षिणा अपने छात्रों को तरक्की करता देखता होती है।
प्लेसमेंट सेल इंचार्ज श्री अनिल लाटा ने बताया कि प्लेसमेंट शिक्षा का एक महत्वपूर्ण आयाम है जिसे प्राप्त कर लेना आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में विद्यार्थियों के लिए दिनोंदिन चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। रामपुरिया कॉलेज की यह दूरदर्शी अनमोल परंपरा रही है की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है। इस हेतु प्रारंभ से ही कंप्यूटर विभाग में बीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष अध्ययन के दौरान ही कंप्यूटर क्षेत्र की विभिन्न ख्यातनाम कंपनियों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अध्ययन काल या अध्ययन समाप्ति के तुरंत बाद रोजगार प्रदान करना होता है। कंपनियों में कार्यरत कंप्यूटर विशेषज्ञ विद्यार्थियों की रुचि और क्षमता को समझ कर उन्हें उसी प्रकार के सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर लैंग्वेज में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। प्लेसमेंट सेल अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत अनेक कंपनियों से संपर्क साधकर उनको कॉलेज में आमंत्रित कर विद्यार्थियों के इंटरव्यू आयोजित करती है जिसमें कंपनी के निर्दिष्ट मानदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को चयनित कर लिया जाता है।
इस अवसर पर कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री आत्माराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में व्यावहारिक पहलुओं पर विद्यार्थियों के साथ गहन चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज सेठिया के द्वारा किया गया।