बीकानेर hellobikaner.in कोरोना वायरस के नए वेरियंट डेल्टा प्लस चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहाँ भारत में कोरोना की दूसरी लहर शांत होती नज़र आ रही है वही इस नए वेरियंट डेल्टा प्लस ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिंता में डाल रखा है।
बीकानेर में आज आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के नए वेरियंट डेल्टा प्लस के संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। बीकानेर CMHO डॉ. ओ.पी. चाहर के अनुसार बीकानेर के बंगला नगर निवासी 65 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा प्लस म्युटेशन मिला है। हालाँकि महिला पूरी तरह से स्वस्थ है।
बीकानेर CMHO डॉ. ओ.पी. चाहर ने बताया की इस महिला ने भारत बायोटेक कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी थी। चाहर ने हैलो बीकानेर को बताया अगर किसी ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई वो तुरंत वैक्सीन जरूर लगवाए। क्युकी वैक्सीन लगने पर वायरस का असर कम हो जाता है।
कोवैक्सीन है नए वेरियंट डेल्टा प्लस प्रभावी ?
सवाल ये सामने आता है की नए वेरियंट डेल्टा प्लस वायरस पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन प्रभावी है या नहीं ? बीकानेर में मिले इस महिला पर इस वायरस का अगर कोई असर नहीं हुआ है महिला पूरी तरह स्वस्थ है और इस महिला ने कोवैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी तो फिर इस वायरस पर कोवैक्सीन प्रभावी मानी जा सकती है।