hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। नीट, आईआईटी व जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिये देश की अग्रणी कैरियर पॉइंट कोटा सेन्टर की शाखा अब बीकानेर में भी शुरू हो गई है। जिसका शुभारंभ पटेल नगर में सेन्टर के नेशनल हैड आशीष झा ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर सेन्टर के स्थानीय संचालक दिनेश खींचड़, मैनेजर कपिल महोबिया सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान झा ने बताया कि कैरियर पांईट कोटा की यह 70 वीं शाखा है। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश की तैयारी के साथ साथ कक्षा 8 से 10 एवं फाउण्डेशन कोर्स की तैयारी भी करवाई जाएगी।

सेन्टर एक अभिनव दृष्टिकोण के माध्यम से छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रभावी मार्गदर्शन प्रदान करता हैं। शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए झा ने बताया कि कैरियर पॉइंट कोटा की स्थापना 1993 में हुई थी और अब यह केजी से लेकर पीएचडी तक की सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

बीकानेर सेन्टर के डायरेक्टर दिनेश खींचड ने बताया कि सेन्टर की ओर से शुभारंभ समारोह के अवसर पर 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति भी आगामी 15 दिवस तक प्रदान की जा रही है। झा ने बताया कि कैरियर पॉइंट प्ले ग्रुप स्कूल,डे स्कूल (केजी-12), आवासीय विद्यालय और विश्वविद्यालय,जेईई,नीट,केवीपीवाई,एनटीएसआई आदि के लिए टेस्ट प्रेप स्टडी सेंटर चलाता है। साथ ही तकनीक संचालित शिक्षण समाधान भी प्रदान करता है।

झा ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में अत्याधुनिक तकनीक प्राप्त करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार के उद्देश्य से कॅरियर प्वाइंट साझेदारी/फ्रैंचाइजी अवसरों के रूप में सहयोग के विभिन्न अवसर प्रदान कर रहा है। उन्होंने बताया कि सेन्टर की 6 स्कूल व दो विवि चल रहे है। जिसमें दो आवासीय स्कूल भी शामिल है। पूरे देश में 55 सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। आगामी वर्ष में 15 नये सेन्टर खोले जा रहे है।

उत्तर से लेकर दक्षिण तक कैरियर पॉइंट के सेन्टर चल रहे है। झा ने बताया कि बीकानेर में 70 वां सेन्टर शुरू हुआ है। कोटा की तरह दी जाने वाली सुविधाएं बीकानेर के सेन्टर में उपलब्ध रहेगी। उनका उद्देश्य विद्यार्थियों तक पहुंचकर उन्हें उच्च शैक्षणिक स्तर उपलब्ध कराना है। सेन्ट्रल हैड ने बताया कि सेन्टर की ओर से छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। साथ ही योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवतापरक शिक्षा प्रदान करना मुख्य लक्ष्य है। शुभारंभ अवसर पर शिक्षा,समाजसेवा व अन्य क्षेत्र के गणमान्यजन मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page