बीकानेर hellobikaner.in लूनकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज प्रेस वार्ता में राजस्थान सरकार के ऊर्जा व जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला पर हमला बोलते हुए कहा की दोनों ही विभाग काम करने में पूरी तरह फेल साबित हुए है। सरकार पूरे राजस्थान में पानी और बिजली उपलब्ध नहीं करवा पाई है। ये कही न कही राजस्थान के मुख्यमंत्री का दोष है जिन्होंने दो बड़े महकमे उर्जा और पेयजल विभाग ऐसे व्यक्ति को दिए जो इन्हें संभाल नहीं पा रहा है।
गोदारा ने कहा की ये हम नहीं खुद कांग्रेस के विधायक जब हमें विधानसभा में मिलते है वो कहते है की इनसे कुछ भी मेनेज नहीं हो पा रहा है। प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। जनता के मसलों पर सरकार का कोई ध्यान ही नहीं है।
गोदारा ने कहा की राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन इसका जवाब दे की आप हर जगह बजरी माफियों के बारे में बात करते है तो बताये की बीकानेर जिले में ऐसा क्या बजरी माफिया हुआ जिससे 32 रुपए फूट की बजरी 55 रुपए फूट हो गई।
विधायक गोदारा ने कहा कि इस सरकार और इसके ऊर्जा मंत्री की विफलता को लेकर किसान दो सितम्बर को बीकानेर में जिला कलक्ट्रेट पर धरने देने जा रहे हैं। किसान धरने पर बैठकर सरकार को आईना दिखाएंगे।