Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का नाम पहचाना जाता है जिसके कई अनेक कारण है, उन कारणों में से एक है बीकानेर का उद्योग और एक उद्योगपति का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते है की “किसी को बीकानेर लाते है तो बेइज्जतीसे महसूस होती है ये थोड़ी कम महसूस हो तो अच्छा है।” 

यह बात बीकाजी ग्रुप के एम डी दीपक अग्रवाल ने बीकानेर में आयोजित ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समित में बीकानेर में मौजूदा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पर तंज कसा है। लक्ष्मी निवास में हुई इस समित अग्रवाल ने कहा की इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत लाजवाब है पूरे भारत में प्लास्टिक बैन है इसके बावजूद हमारे अपने बीकानेर में बैन नही है।

उघोग जगत में बीकाजी ग्रुप एक अन्तर्राष्ट्रीय ग्रुप है उसके एम डी अग्रवाल ये यहाँ तक कहा की इसी तरह के कुछ और इन्फ्रास्ट्रक्चर है लेकिन ज्यादा नाम नहीं लूँगा नहीं तो बदनाम हो जाऊंगा इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहूँगा। इन सभी बातों से साफ़ पता चलता है की अग्रवाल प्रशासन पर तंज कर रहे है।

आपको बता दें  इस राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समित में कुल 131 निवेशकों ने लगभग 30 हजार करों रूपये के निवेश सबंधी एम ओ यूं साइन किये है इस समित में राजस्थान सरकार के मंत्री प्रशासनिक अधिकारी सहित कई अन्य निवेशक भी मौजूद थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page