lokesh sharma

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, जयपुर। अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है की राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने  गिरफ्तार किया कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के चर्चित फ़ोन टैपिंग मामला में पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की गिरफ्तार हुई है। लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी से राजस्थान की राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

आपको बता दें लोकेश शर्मा इस मामले को लेकर गंभीर आरोप पिछली सरकार सहित कई नेताओं पर लगा रहे थे।  लोकेश शर्मा में हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ जो याचिका लगाई थी वो कुछ दिनों पहले वापिस ले ली थी।

लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनके आधिकारिक बयान लेगी और उनसे पूछताछ की जाएगी। आप को बता दें की इस केस के सम्बन्ध में लोकेश शर्मा ने एक ऑडियो भी वायरल किया था। हालाँकि हैलो बीकानेर उस वायरल ऑडियो  की पुष्टि नहीं करता है। हालाँकि जानकारी मिल रही है की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही लोकेश शर्मा को जमानत मिल गई।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page