
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने भारत बनाम न्यूजीलैण्ड के मैच पर ऑनलाईन सट्टा करते हुए एक सटोरिये को मौके से पकडा। पुलिस ने सटोरिये से पांच मोबाईल जप्त किये है।
चैम्पियन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक 02 मार्च यानि रविवार को भारत का सामना न्यूजीलैण्ड से हुआ था। इस क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा लगाते हुए दीपकसिहं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दीपकसिहं श्रीडूगरगढ के कालूबास का निवासी है।
पुलिस के अनुसार दीपक से पुलिस को 02 करोड 95 लाख 5 हजार 805 रूपये का क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन खाईवाली एंव लगाईवाली करने का हिसाब मिला। जिस पर अभियोग दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ जितेन्द्र कुमार पु.नि. के द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में रामावतार सउनि. पुलिस थाना श्रीडूगरगढ, इन्द्रचन्द कानि 791 पुलिस थाना श्रीडूगरगढ, कमल किशोर कानि 971 पुलिस थाना श्रीडूगरगढ, लेखराम कानि 1273 पुलिस थाना श्रीडूगरगढ व राकेश कानि पुलिस थाना श्रीडूगरगढ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।