hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, बीकानेर, hellobikaner.com आवासीय फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने के बाद भी मालिक को कब्जा नहीं देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महेश कुमार शर्मा ने पन्नालाल कोठारी व प्रकाश कुमार मोहता के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है।

 

महेश कुमार ने मामला दर्ज करवाकर पुलिस को बताया कि वृदावन गार्डन रेलवे स्टेडियम के सामने आवासीय फ्लैट बने है जिसमें मैंने 7वीं मंजिल का ए-7 फ्लेट का चयन किया।

 

मगर इसके दरवाजे खिडकीया खराब थीे तो अभियुक्तगण ने रजिस्ट्री करवाने से पहले बदल दिये जाने का आश्वासन दिया। मगर रजिस्ट्री करवाने के बाद भी खिडकीया नहीं बदली व मुझ से बदतमीजी की और आज दिनांक तक फ्लैट कब्जा नहीं दिया तथा ढाई लाख रूपयों की अवैध की जा रही है।

 

 

महेश कुमार ने पुलिस को बताया कि अभियुक्तगण ने मेरे साथ धोखधडी की है। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच राजेन्द्र कुमार एसआई की सौपी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page