
team india world cup 2023
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। पुरुष क्रिकेट वर्ड कप के लिए आज बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान तो हार्दिक को उपकप्तान की जिम्मा सौपा गया है।
अलगे माह भारत में होने वाले पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो नाम ऐसे थे जिनकों लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी वो नाम थे तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का लेकिन उन्हें इस वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है।
हालाँकि भारत के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार और सबसे कम बोलों में दोहरा शतक ज़माने वाले इशान किशन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई है। वही श्रेयस अय्यर व शुभमन गिल भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन गए है।
एक नज़र पूरी टीम पर : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय 15 खिलाड़ियों के नाम अनाउंस किए। श्रीलंका के कैंडी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित अगरकर के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से होगा।