हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। बीकानेर से लगभग 24 किलोमीटर दूर कोडमदेसर भैरूजी का मंदिर स्थित है यह बीकानेर शहर वासियों के लिए बड़ा आस्था का स्थल है। यहाँ पर भैरव अष्टमी की रात चोरों ने एक वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के अनुसार कोडमदेसर भैरूजी में भैरव अष्टमी की रात श्रद्धालुओं द्वरा काफी मात्रा में बकरे खुले में छोड़ दिए गए थे जिसमें से 98 बकरों को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। बताया जा रहा की गजनेर थाने में अब इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।
गजनेर पुलिस आस पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे चोरी हुए बकरों का पता चल सके। पुलिस ने इस मामले की जांच भगवाना राम को सौपी है। बताया जा रहा की इस मामले में बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने गजनेर थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार कोडमदेसर भैरूजी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएँ बढ़ रही थी। जिसको लेकर काफी शिकायते मिल रही थी।