हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। नववर्ष और बाबा श्री रामदेव की पौष सुदी दूज एक जनवरी 2025 को भक्तों श्रृद्धालूओ का उमड़ा सैलाब। पूरे भारत के लोग समूह बनाकर ट्रेनो में बसो में कारो में ट्रको में पहुंचे।
सप्ताह पहले रूणीचा नगरी भक्तों से सज गई। पंजाब, हरियाणा के भक्त रूणीचा नगर की सफाई करने आई बहुत धर्मशालाओं में लंगर भोजन का आयोजन किया। 31-12-24 की रात रूणीचा नगरी में पचास से ज्यादा जागरण थे।
अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान के पदाधिकारी सदस्य संस्थापक अंतरराष्ट्रीय सम्राट व सुप्रीमो प्रकाश सुखलेचा ,प्रवीण बागला योगराज मेहरडा ,नरेश चुग राज, कुमार कालरा ,ओमप्रकाश 17जीबी ,सिकंदर कठात , अंकित पालकोट ,सुखचरण सिंह आदि अलग-अलग जगह से संस्थान के पदाधिकारी सदस्य पांच हजार से ज्यादा पहुंचे और सियाणा में निर्माणाधीन नेतल पीहर रामदेव ससुराल की मिटिंग का आयोजन हुआ भक्तों श्रृद्धालूओ दानदाताओं ने इस तीर्थ निर्माण के प्रति बढ चढ कर हिस्सा लिया।